Greatest Royal Rumble 2018- चैम्पिनशिप टाइटल जीतते ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, जाने !


खेल कोई भी हो रिकॉर्ड बनते और टूटते है। और आज हम आपको बताने जा रहे रेसलिंग के सबसे लोकप्रिय खेल WWE के बारे में। हाल ही में सऊदी अरब में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच कई मायनों में खास रहा। इस पे पर व्यू में हुए मैच में यहां 50 रैसलरों ने एंट्री की और इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत हासिल की। स्ट्रोमैन को मैच जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ-साथ बैल्ट भी दी गई। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉयल रम्बल मैच में 41वें स्थान पर एंट्री करते हुए रिंग से 13 WWE सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। 

ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE इतिहास कायम किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन अब रॉयल रम्बल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। पहले एक मैच में सबसे ज्यादा 12 एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम था, जो उन्होंने 2014 में बनाया था।

रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी खुश नजर आए। उन्होंने सबसे अंत में बिग कैस को रिंग के बाहर फेंककर ये मैच जीता। फैंस ने भी उन्हें काफी समर्थन दिया। अंत में स्ट्रोमैन ने भी फैंस का शुक्रिया अदा किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सभी को थैंक्यू कहा।

रोमन रेंस का रिकॉर्ड तोड़ने और रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा कि,"मेरे पास इस जीत की खुशी जाहिर करने के लिए कोई शब्द नहीं बचा है। मैं अपनी फैमिली, दोस्त और फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं।इस सफर में इन लोगों ने मेरा काफी साथ दिया है।लेकिन अभी तो मैंने बस शुरूआत की है, अभी बहुत कुछ बांकी है।"

Post a Comment

और नया पुराने