दूसरी वजह है दहेज़ :- भारत में भी दहेज़ की परंपरा अभी पूरे तौर पर खत्म नहीं हुई लेकिन पाकिस्तान के सामने तो ये कुछ भी नहीं है वहां इतना दहेज़ देना पड़ता है कि लड़कियां शादी के नाम से ही डर जाती हैं कई बार तो ऐसा भी होता है कि शादी के कई सालों बाद पति को अपना दहेज़ कम लगा और तलाक देकर पत्नी को बाहर निकाल दिया।
तीसरी वजह है फैमिली प्लानिंग :- पाकिस्तान में शादी के बाद पत्नी को एक निर्जीव सामान की तरह देखा जाता है, जो केवल बच्चे पैदा करने की मशीन भर है वहां ये बात आम है कि 25 साल की लड़की 5 बच्चों की मां है इस वजह से अधिकतर पाकिस्तानी लड़कियां भारतीय पुरुषो के तरफ आज कल धियान दे रही हैं।
चौथी वजह है भारत के लड़कों की शिक्षा और सोच :- भारत के नौजवान जहां अमेरिका और कई देशों में जाकर बड़े पदों पर काम करते हैं वहीं एक पाकिस्तानी या तो किसी के घर नौकर बनेगा या फिर टैक्सी चलाएगा इनके अलावा पाकिस्तान में मर्द कोई दूसरा काम भी नहीं करता हैं।
एक टिप्पणी भेजें