बता दें कि ये लड़की पेशे से एक मॉडल है और यह मॉल की पार्किंग में काले रंग के लंबे स्टॉकिंग्स में घूम रही थी, जबकि पास में डिजिटल कैमरा थामे फोटोग्राफर उसकी तस्वीरें खींच रहे थे। जब मॉडल से इस बारे में पूछताछ की तो जवाब मिला कि वह सिर्फ आर्ट प्रोजेक्ट था। वे लोग सिर्फ फोटो में कलात्मकता लाने के लिए ऐसा कर रहे थे।
इस मामले में मॉडल की गिरफ्तारी के बाद उसपर 300 डॉलर्स (तकरीबन साढ़े 19 हजार रुपए) प्रति न्यूड फोटो के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है जो कि एक बड़ी रकम है। जब पुलिस इस मॉडल को गिरफ्तार करने पहुंची तब वह पार्किंग में काले रंग के लंबे स्टॉकिंग्स में घूम रही थी। इस मॉडल का नाम चेल्सी गुएरा है और इसकी उम्र 21 वर्षीय है. चेल्सी पेंसिलवेनिया की रहने वाली हैं।
एक टिप्पणी भेजें