‘आई हूं यूपी-बिहार लूटने’ गाने पर माहिरा खान का डांस वीडियो वायरल


पाकिस्तानी एक्ट्रैस माहिरा खान इन दिनों अपने दिए एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा रहीं हैं। माहिरा ने इंटरव्यू में बताया था कि वह कभी बॉलीवुड में आना ही नहीं चाहती थीं, उनका पूरा फोकस पाकिस्तान में ही काम पर रहा।

इसी बीच, सोशल मीडिया पर माहिरा का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें माहिरा खान ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, माहिरा अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी में बॉलीवुड फिल्म ‘शूल’ के पॉपुलर गाने ‘आई हूं यूपी-बिहार लूटने’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। माहिरा खान के फैन क्लब ने एक्ट्रैस के कई वीडियोज पोस्ट किए हैं, एक में वह शिल्पा शेट्टी के हिट गाने 'मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने' पर जमकर नाच रही हैं।

उन्होंने शाहरुख खान की आखिरी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के गाने बटरफ्लाई से लेकर 'तनु वेड्स मनु' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों के गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी है। बता दें पिछले साल माहिरा उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्हें रणबीर कपूर के साथ लंदन की एक होटल के बाहर सिगरेट पीते हुए देखा गया था।

Post a Comment

और नया पुराने