बातचीत करना
कुछ पुरुष तनाव में होने पर महिलाओं से बातचीत करना पसंद करते हैं. अपने दुःख और तकलीफों को महिलाओं के साथ शेयर करने से पुरुष का मन हल्का हो जाता हैं और वो अच्छा महसूस करता हैं कई बार अपनी समस्याओं को शेयर करने से सामने वाले व्यक्ति से उसका समाधान भी मिल जाता हैं।
बेमतलब का झगड़ा या हिंसा
कुछ मर्द तनाव में होने की वजह से चिडचिडे हो जाते हैं ऐसे में वो छोटी छोटी बात पर महिलाओं से झगड़ा या मारपीट करने लगते हैं ऐसे मर्दों को शान्ति से बातचीत कर, गले लगा कर समझाने की आवश्यकता होती हैं।
गले लगाना
जब पुरुष किसी अपने को खोने की वजह से तनाव में होता हैं तो वो अपने पार्टनर को गले लगाना पसंद करता हैं किसी भी व्यक्ति को गले लगाने से हमारे चारों और एक सुरक्षा चक्र का आभास होता हैं जो हमारे दिमाग को शांत रहने का संकेत देता हैं और हम रिलेक्स महसूस करते हैं।
संबंध बनाना
आपको ये सुनने में शायद अजीब लगे लेकिन कई मर्द अपने तनाव को भुलाने के लिए महिलाओं के साथ संबंध बनाना पसंद करते हैं संबंध बनाते समय मर्द अपनी लाइफ के सारे टेंशन भूल जाता हैं और उसका दिमाग पूरी तरह रिलैक्स भी हो जाता हैं तनाव में संबंध बनाने का दूसरा फायदा यह होता हैं कि शारीरिक संबंध के बाद गहरी नींद आती हैं।
एक टिप्पणी भेजें