राशि के अनुसार खेलें गुलाल, जानें किसके ल‍िए लकी है कौनसा रंग


होली प्यार और उमंग का महा पर्व है। इस त्‍योहार पर खेले जाने वाले रंग इसकी खुशी का प्रतीक हैं। आपसी प्रेम भाव से बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे से गले मिलते हुए हमारी गंगा जमुनी संस्कृति ही हमारे सनातन धर्म की महान विशेषता है। अगर हम इन्हीं रंगों का चयन राशि अनुरूप करें तो शुभता और प्रसन्नता की प्रायिकता में आशातीत वृद्धि होती है। दरअसल रंगों का हमारी राश‍ि पर व‍िशेष प्रभाव पड़ता है जिसके चलते होली पर गुलाल के रंग का चयन भी इसी आधार पर किया जाना चाहिए।

मेष


लाल,पीला और सफेद

वृष


सफेद,हरा और नीला

मिथुन


हरा, नीला और सफेद

कर्क


सफेद, पीला और लाल

सिंह


लाल, गुलाबी, पीला और सफेद

कन्या


हरा, नीला और चमकीला सफेद

तुला


सफेद, हरा और नीला

वृश्चिक


लाल गुलाबी, नारंगी और पीला

धनु


पीला, गुलाबी और नारंगी

मकर


नीला, हरा और बैंगनी

कुंभ


नीला, हरा और सफेद

मीन


पीला, गुलाबी, लाल और सफेद

Post a Comment

और नया पुराने