लड़कियों में अनियमित पीरियड्स और दर्द की हैरान करने वाली वजह


प्रदूषित हवा से आपने सर्दी-खांसी, वायरल या फिर किडनी से जुड़ी बीमारियों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे मासिक धर्म में भी परेशानी आ सकती है? जी हां, हाल ही में हुए एक रिसर्च से पता चला है कि हवा में बढ़ते प्रदूषण से मासिक धर्म के अनियमित होने का खतरा बना रहता है। यह रिसर्च भारतीय मूल के एक शोधकर्ता नेतृत्व में की गई।


शोधकर्ताओं के अनुसार, हवा में बढ़ते प्रदूषण स्तर की वजह से किशोरियों में अनियमित मासिक धर्म का खतरा बढ़ जाता है और इसे नियमित होने में लंबा समय लगता है। शोधकर्ताओं ने यह भी चेताया है कि वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से बांझपन, मेटाबॉलिक सिंड्रोम व पॉलीस्टिक ओवरी सिंड्रोम हो सकता है।


मासिक धर्म हार्मोन के नियमन से जुड़े हैं। वायु प्रदूषण के पर्टिकुलेट मैटर से हार्मोन की क्रिया पर असर पड़ता है। हालांकि, शोधकर्ताओं के अनुसार यह पता नहीं चल सका है कि क्या वायु प्रदूषण का मासिक धर्म की अनियमितता से जुड़ाव है या नहीं।

Post a Comment

और नया पुराने