दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इस कारण घबरा रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज


भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले कई दिग्गजों ने ये भविष्यवाणी की थी कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस दौरे पर टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाज साबित होंगे। भुवनेश्वर दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। भुवी का भी मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में ‘अतिरिक्त उछाल’ मिलना अच्छा बदलाव है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि लाल कूकाबूरा गेंद से गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा।


भारतीय तेज गेंदबाजों का अभी तक ध्यान कई लंबे स्पैल गेंदबाजी पर लगा हुआ है, क्योंकि 5 जनवरी से न्यूलैंड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के बाद से उन्हें पूरी सीरीज में लंबे स्पैल में गेंदबाजी करनी होगी। 


भुवनेश्वर ने कहा, जब आप दक्षिण अफ्रीका का दौरा करते हो तो आपके दिमाग में सबसे पहली चीज आती है उछाल भरा विकेट। लेकिन फिर भी यह निश्चित नहीं होता कि आपको मैच में किस तरह की पिच मिलेगी। जहां बल्लेबाजों को उछाल भरी पिच पर अनुकूलित होने में दिक्कत होगी तो गेंदबाजों को कूकाबूरा से गेंदबाजी करने में सामंजस्य बिठाना होगा। 

Post a Comment

और नया पुराने