ब्राजील की सड़कों पर क्रेजी हुए लोग, नशे में चूर स्ट्रिपर्स कपड़े उतारकर नाचे


ब्राजील के फेमस रियो कार्निवाल हर साल 9 फरवरी से 14 फरवरी के बिच मनाया जाता हैं। लेकिन लोगों का जश्न अभी से शुरू हो गया।


रियो की सड़कों में लोगों ने प्री पार्टी के नाम पर जमकर हुड़दंग मचाया। अजीबोगरीब ड्रेसेज, फेस मास्क से सजे डांसर यहां सड़कों से गुजरे तो वहीं शराब के नशे में चूर स्ट्रिपर्स कपड़े उतारकर सड़कों पर नाचे ।


रियो कार्निवल से पहले ब्लॉक पार्टी मनाई जाती है। इसे एक तरह से रियो के पहले का वॉर्मअप माना जाता है। इस दौरान रंग-बिरंगी बिकिनी पहने सुंदरियां अपने परफॉर्मेंस की तैयारी शुरू करती हैं।


रियो के मेयर द्वारा रियो कार्निवल पर होने वाले खर्च का बजट कम कर दिया था। इससे ब्राजील के लोगों को डर था कि कहीं कार्निवल में देरी न हो जाए।


ऐसी भी बातें थीं कि कार्निवल रद्द भी हो सकता है। पर अब प्री-कार्निवल में लोगों ने शामिल होकर बता दिया है कि ये फेस्टिवल मनाकर ही रहेंगे।


बता दें कि रियो डि जेनेरियो कार्निवल में पुर्तगाली और स्थानीय अफ्रीकी सांस्कृतिक परंपराओं का सुंदर सामंजस्य देखने को मिलता है।


ब्राजील का 'रियो कार्निवल' ब्राजीलियाई संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। इसमें साम्बा स्कूल साम्बाड्रोम में परेड करते हैं। सुंदरियां आकर्षक पोषाकों में डांस और झांकियां प्रस्तुत करती हैं।

Post a Comment

और नया पुराने