कैलेफोर्निया के सबसे ऊंचे ब्रिज से एक लड़की सिर्फ इस लिये चड़कर कूदने को तैयार हो गई क्योंकि सोशल मीडिया पर उसे सबसे खतरनाक सेल्फी पोस्ट करनी थी। इसलिये मोहतरमा ने ब्रिज से कूदना भी ठीक समझा।
वैसे तो भालू के पास जाने से भी लोगों के पसीने छूट जाते हैं पर जिसके साथ सेल्फी का क्रेज हो उसे किसी से भी डर नहीं लगता है। कुछ ऐसा ही हुआ इनके साथ। जब इन्होंने बियर के साथ सेल्फी ली तो डर की जगह चेहरे पर हंसी थी।
ज्वालामुखी के पास जाने से भी लोग घबराते हैं। पास जाना तो दूर ज्वालामुखी के बारे में भी सोचने से उनके पसीने छूट जाते हैं। पर आप के साथ अगर सेल्फी का सपोर्ट है तो आप ज्वालामुखी से भी भिड़ जायेंगे। अब इन जनाब को ही देख लीजिये।
ग्रांड कैनन दुनिया के सबसे खतरनाक पहाड़ों मे से एक है। पर्वातारोही भी ग्रांड कैनन पर जाने से पहले सौ बार सोचते हैं। लेकिन जिसे सेल्फी लेनी होती है वो भी ग्रांड कैनन की सबसे ऊंची चोटी से उसे कोई डर नहीं लगता है। अब ये देखने के बाद तो आप समझ ही गये होंगे।
वैसे तो गन देखकर लोग दुबक जाते हैं पर आप ने कभी किसी को गन के साथ सेल्फी लेते हुये देखा है। हम यकीन से कह सकते हैं कि आप ने किसी को गन के साथ सेल्फी लेते हुये नहीं देखा होगा। अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिये। ये जनाब गन के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें