सूत्रों की माने तो बताया जाता हैं की स्नेहा ने सलमान खान से कभी भी काम ना मांगने की कसम खाई थी जसिके बाद उन्हें बॉलीवुड में इतना काम नहीं मिल पाया और फिर बदकिस्मती से उन्हें किसी भयानक बिमारी ने भी जकड़ लिया।
तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद स्नेहा अब बिलकुल ठीक हो गयी हैं और अब पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं । इनमे सबसे कड़ी खाशियत एक चीज हैं जिस वजह से स्नेहा हर किसी को अपनी और आकर्षित करती हैं वो चीज हैं इनका लुक जो की बिलकुल ऐश्वर्या राय जैसा हैं ,पर अफ़सोस की बात ये हैं की वह ऐश्वर्या राय जितनी कामयाबी नहीं हासिल कर पायी।
स्नेहा कुछ ही फिल्मे की और फिर धीरे धीरे वे ग्लैमरस की इस दुनिया से गायब हो गयी । लेकिन अब स्नेहा बहुत ही जल्द बॉलीवुड में वापस एंट्री करने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में स्नेहा ने कहा की वे ‘हीथ विकार’ से पीड़ित थीं और इसलिए उन्हें फिल्मों से दूरी बनानी पड़ी।
स्नेहा ने कहा, “मुझे एक ‘ऑटोइम्यून डिसऑर्डर’ हो गया था। यह खून से संबंधित बीमारी है जिसकी वजह से मेरी अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली ने मुझे अस्वस्थ कर दिया था। मेरा शरीर इतना कमजोर हो गया था कि मैं 30 से 40 मिनट तक अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाती थी। इस बीमारी की वजह से मैं शूटिंग भी नहीं कर सकती थीं।
मैं हर दूसरे दिन बीमार पड़ रही थी और मैंने अपना पूरा ध्यान अपनी तरफ और दवाइयों पर लगा दिया। 4 साल के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अब फ़िल्मों में वापसी कर रही हूँ”। हम उम्मीद करते हैं की अब बहुत ही जल्द स्नेहा बॉलीवुड में फिर से अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरेगी। स्नेहा ने जन्मदिन पर घोषणा की के वो जल्द ही हॉट भूमिका में नज़र आएंगी।
एक टिप्पणी भेजें