दरअसल, ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म एक्सपीडिया सर्वे के मुताबिक भारतीयों की ज़िंदगी में छुट्टियों का इतना अकाल पड़ा है कि वे एक अदद वेकेशन के लिए शराब, अच्छा खाना और यहां तक कि सेक्स से समझौता करने को भी तैयार हैं। सर्वे कहता है कि उनकी ये ज़रूरत इतनी बड़ी है कि बहुत से लोग अगली नौकरी भी इसी हिसाब से खोज रहे हैं कि वहां छुट्टियां कितनी मिलती हैं।
अच्छी वेकेशन की जरूरत इतनी ज्यादा है कि सर्वे में शामिल लोगों ने इसके लिए पसंदीदा खाना और दूसरी सुविधाओं के साथ सेक्स को भी छोड़ने की इच्छा जताई। छुट्टी बिताने मिल सके तो इन वेकेशन-डिप्राइव्ड लोगों के लिए इंटरनेट से दूरी भी कोई बुरा सौदा नहीं।
वर्ष 2016 की तुलना में इस साल ये मानने वाले लोगों का प्रतिशत ज्यादा है, जिसमें लगभग 54% लोगों को टीवी और 23% लोगों को एक दिन अतिरिक्त छुट्टी के लिए एक सप्ताह सेक्स छोड़ने में कोई एतराज नहीं। इसका एक कारण ये भी है कि बीते साल इन्होंने कम छुट्टियां बिताईं।
एक टिप्पणी भेजें