फिरोजशाह कोटला में इस वजह से टीम इंडिया चाहती है ग्रीन पिच


फिरोजशाह कोटला में होगा बल्लेबाजों का असली टेस्ट जी हां टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाला है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है तो वहीं श्रीलंका को सीरीज बचाने के लिए दिल्ली टेस्ट में अच्छा खेलना है। कौन सी टीम कैसा प्रदर्शन करती है इसका फैसला कोटला स्टेडियम की पिच बताएगी। 


कोटला की पिच की बात करें तो उस पर हरी घास छोड़ी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिच कोलकाता जैसी खतरनाक तो नहीं है लेकिन इसकी तेजी नागपुर की पिच से ज्यादा ही होगी। फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच पर घास इसलिए दिख रही है क्योंकि टीम इंडिया कुछ ऐसा ही चाहती है। दरअसल अगले साल जनवरी में टीम इंडिया को द.अफ्रीका दौरे पर जाना है जहां उसे तेज और उछाल भरी पिच मिलने वाली हैं। इसी के मद्देनजर कोहली एंड कंपनी ने सभी क्यूरेटर्स से हरी पिच बनाने की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने