एक ही दिन के भीतर इस तस्वीर को तकरीबन 7 लाख लोगों लाइक किया है। हालांकि जिस तरह पोस्ट पर लाइक्स की संख्या है उसी तरह इस तस्वीर में भद्दे कमेंट्स की भी खूब तादात है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा एम.एस.धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी, कुंग फू योगा और लोफर जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा दिशा जल्द ही एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी-2 में नजर आएंगी।
एक टिप्पणी भेजें