फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक सभी साल के स्पेशल इवेंट्स की लिस्ट बना रहे है। सभी ने अपने पुरे साल का लेखा-जोखा करना शुरू कर दिया है।
ये बात तो आप सभी को पता ही है कि सोशल मीडिया के मामले में सबसे ज्यादा यूज़र्स अगर किसी के है तो वो है फेसबुक।
2 बिलियंस से भी ज्यादा लोग हर महीने फेसबुक यूज़ करते है। दिन पे दिन फेसबुक के यूज़र्स बढ़ते ही जा रहे है। सोशल साइट्स के मामले में अगर कोई इस समय नम्बर वन पर है तो वो है फेसबुक।
फेसबुक पर यूज़र्स रोज अपनी प्रोफाइल फोटो या कवर पेज चेंज करते है. हर कोई चाहता है कि उनके फोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और कमैंट्स आये। जो भी आपकी प्रोफाइल विजिट करे उनकी निगाहे आपके फोटो पर ही रुक जाये।
लेकिन आज हम आपके लिए साल 2017 के फेसबुक पर लगाए गए सबसे बेहतरीन प्रोफाइल फोटो और कवर पेज के फोटो लेकर आये है। आप खुद इन फोटोज को देखकर चौक जायेंगे।
एक टिप्पणी भेजें