1. झुक होना
पीठ और कंधे तरह झुक कर चलने, बैठने, खड़े होने या फिर काम करने वाले लोग कम आत्मविश्वासी होते है। हमेशा उदास रहने के कारण इस तरह के लोग कभी सीधे खड़े नहीं होते है।
2. डगमगाना
शरीर का भार किसी एक पैर पर डालकर खड़े होने या फिर खड़े होकर स्थिर न रहने वाले लोग बहुत कमजोर है। इस तरह के लोगों को हमेशा किसी न किसी सहारे की आस होती है।
3. आगे को झुकना
चलते या बैठते समय आगे झुकने वाले लोग थोड़े चलाक किस्म के होते है। स्वभाव से जिज्ञासु और शक्की किस्म के लोग इश तरह से चलते है। इन लोगों का दिमाग हमेशा सूचनाओं से भरा रहता है।
4. बेवजह न मुस्कुराना
बेवजह मुस्कुराने या हमेशा खुश रहने वाले लोग कम्फर्टेबल टाइप के होते है। यह लोग किसी भी सिचुएशन को आसानी से हैंडल कर लेते है।
5. पावर पोज
पावर पोज देकर चलने, बैठने और उठने वाले लोग बेहद कांफिडेंट और अभिमानी होते है। यह लोग हर प्रॉब्लम को समझदारी और बुद्धिमानी से सॉल्व करते है लेकिन इन लोगों को अपनी बढ़ाई करने का बहुत शौक होता है।
6. आई कॉन्टेक्ट करने वाले
आंखों में आंख डालकर बात करने वाले लोग ईमानदार होते है। इनका इस तरह से बात करना इनके कांफिडेंट और आत्मविश्वास को दर्शाता है। यह लोग कभी किसी से झूठ नहीं बोलते।
एक टिप्पणी भेजें