शादी के इस सीजन में कई स्टार और सेलिब्रिटीज ने शादिया की है। और अब एक खबर आ रही है कि बॉलीवुड का यह कप्पल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है। जी बात कर रहे बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री नरगिस फखरी और उदय चोपड़ा की। जी हां, कभी 'हम साथ-साथ' और 'कभी हम आपके हैं कौन' गीत गाने वाले नरगिस और उदय एक बार फिर साथ हैं और जल्द शादी कर सकते हैं।
द क्विंट की खबर के मुताबिक चोपड़ा परिवार के एक बेहद करीबी ने इस खबर पर मुहर लगाई है। सूत्र का कहना है कि चोपड़ा परिवार में जल्द शादी की शहनाइयां गूंजने वाली हैं। उदय शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वो अब इस रिश्ते पर आधिकारिक मुहर लगाना चाहते हैं।
पिछले दो साल से उदय ये चाहते हैं लेकिन प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते ये दोनों ही ऐसा नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब इसके लिए खुद नरगिस मुंबई आई हैं। सूत्र का तो ये भी कहना है कि नरगिस , उदय के घर में भी शिफ्ट हो चुकी हैं और दोनों साथ ही रह रहे ।हैं.
अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा। नरगिस और उदय के प्यार की खबरें तो लंबे समय से मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं लेकिन दोनों में से किसी ने अभी तक अपने इस रिश्ते पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है। लेकिन इस रिश्ते की सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें