44 वर्षीय मलाइका वहां बहन अमृता अरोड़ा, एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, अनु दीवान के साथ हैं। अलीबाग से जुड़े अपडेट्स एक्ट्रेस लगातार इंस्टाग्राम पर दे रही हैं।मलाइका ने अपनी एक बोल्ड तस्वीर जारी की है, जिसमें वह बाथ टॉवल में बेहद हॉट लग रही हैं।
हाल ही में मलाइका, अमृता, करिश्मा और करीना कपूर को पार्टी करते हुए देखा गया था। सभी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर स्पॉट हुई थीं। इसकी तस्वीरें सेलेब्स ने साझा की थी।
मलाइका-अमृता, करीना-करिश्मा अक्सर साथ पार्टी करती नजर आती हैं। हालांकि, इन दिनों करीना केनिया में हैं, और शनिवार रात वे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो की शो-स्टॉपर बनीं। अब जब करीना अपने वर्क कमेंटमेंट्स में बिजी हैं। तो वहीं उनकी गर्लगैंग अलीबाग में करीना के बिना की मौज-मस्ती कर रही हैं।




एक टिप्पणी भेजें