मॉडल से ऐक्ट्रेस बनी उर्वशी रौतेला का दावा है कि उनका ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया और जिसके बाद उससे आपत्तिजनक ट्वीट कर दिये। उर्वशी के ट्विटर अकाउंट से 31 अक्टूबर की शाम एक आपत्तिजनक ट्वीट किया गया जिसमें उर्वशी के बारे में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया था।
मंगलवार को इस ट्वीट के बाद उर्वशी ने सफाई देते हुए कहा कि यह ट्वीट उनकी सहमति से नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, 'वास्तव में मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है और मैं इसके दोषियों का पता लगा रही हूं।' बता दें कि उर्वशी को ट्विटर पर 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और जल्द ही रीस्टोर हो जाएगा। अगर आपको कुछ भी संदिग्ध दिखे तो समझ जाएं कि यह मैं नहीं हूं।' गौरतलब है कि उर्वशी अभी अपनी अगली फिल्म 'हेट स्टोरी 4' की शूटिंग कर रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें