सुबह सुबह घर का दरवाजा खोलते ही करे ये काम, बनने लगेंगे बिंगडे काम!!


घर में प्रवेश द्वार बहुत ही महत्व रखता है अगर घर का प्रवेश द्वार वास्तु के अनुसार है तो उसमें रहने वाले लोगों को स्वास्थ संबंधित कोई परेशानी नहीं होती है और साथ में घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। शास्त्रों में घर के मुख्य दरवाजे को ग्रह मुख्य माना गया है या परिवार और ग्रह स्वामी की शालीनता समृद्धि और विद्वान ता को दर्शाता है। और भारतीय परंपरा के अनुसार इससे कलश नारियल फुल अशोक और केले के पत्तों से सजाने की परंपरा रही है।

वास्तु कहता है कि घर का दरवाजा भी आपको कई तरह के दोषों से बचा सकता है घर को कई तरह की परेशानियों से मुक्ति दिलाने में घर के मुख्य दरवाजे बहुत बड़ा योगदान होता है। यदि आप अपने घर में होने वाली छोटी बड़ी परेशानियां से जूझ रहे हैं तो वास्तु के कुछ छोटे-छोटे उपाय जिनको करने से आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

सुबह सवेरे जब भी आप जब आप घर का दरवाजा खोले तो गंगाजल का छिड़काव जरूर करें। और दरवाजे पर स्वास्तिक बनाएं। स्वास्तिक हल्दी से ही बनाए लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि यह काम आपको सूर्योदय से पहले करना है इसके अलावा अपने घर के दरवाजे पर अशोक और आम के पत्तो को मौली से बांधकर जरूर लगाना चाहिए। इससे कोई भी नकारात्मक उर्जा आपके घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने