होंठ भी खोल देते है होने वाले लाइफ पार्टनर के ये राज


समुद्रशास्त्र में ऐसे कई तरीके हैं जिनसे अपने होने वाले लाइफ पार्टनर के बारे में जाना जा सकता है। व्यक्ति के अंग उसके स्वभाव के बारे में काफी कुछ कहते हैं, बस जरूरत है उसे पहचानने की। समुद्रशास्त्र के अनुसार व्यक्ति के होठों के आकार से जाना जा सकता है कि उसका स्वभाव कैसा है। जानिए कैसा है आपका होने वाला लाइफ पार्टनर...

मोटे होंठ - मोटे होंठ वाले लोग जिद्दी स्वभाव के होते हैं और इन्हें गुस्सा भी काफी आता है लेकिन इनका गुस्सा ज्यादा समय तक नहीं रहता। जिन लोगों से ये प्यार करते हैं उनके लिए ये कुछ भी कर सकते हैं।

पतले होंठ - जिन लोगों के होंठ पतले होते हैं वो थोड़े रिजर्व किस्म के होते हैं। ये अपनी बातें ज्यादा लोगों से शेयर नहीं करते। ये लोग दिखावे में भी यकीन रखते हैं।

गुलाबी होंठ - जिन लोगों के होंठ गुलाबी या हल्के गुलाबी रंग के होते हैं वो काफी मिलनसार होते हैं। इन्हें लोगों से घुलना-मिलना अच्छा लगता है और ये किसी को भी जल्दी से अपना बना लेते हैं।

लाल होंठ - एकदम लाल होंठ वाले लोग कर्मठ होते हैं और इन्हें अपने काम से काफी लगाव होता है। ये स्वभाव से गुस्सैल होते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने