1. जब आप बाल संवारती हैं या बालों को उठाकर जूड़ा बना रही होती हैं तो मर्दों अच्छा लगता है। कभी-कभी ऐसा करते वक्त वे आपके पास आकर आपकी गर्दन पर किस भी करना चाहते हैं।
2. लोग हमेशा दूसरों को देखकर उनके लिए धारणा बनाते रहते हैं। दूसरों को बाहर से देखकर धारणा बनाना आसान है लेकिन उनकी आत्मा तक झांकना मुश्किल। आप उनको बस देखने के लिए देखती हैं न कि जज करने के लिए।
3. पैशन के बिना हर चीज बेकार है, चाहे वो प्यार हो या आपकी जिंदगी। आप छोटा सा काम भी करती हैं लेकिन पूरे पैशन के साथ इससे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अगर आप पैशनेट हैं तो वह आपके साथ रहने पर भी यही महसूस करेंगे।
4. आपकी पसंदीदा महक भी उन्हें आपकी ओर खींचती है। महकती हुई चीजें किसे पसंद नहीं आतीं? खासकर मर्दों को ये बात बेहद सेक्सी लगती है।
5. आप जैसे चलती हैं ये आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है। कई ऐसे मर्द हैं जो आपकी चाल से ये अंदाजा लगा लेते हैं कि आप कैसी इंसान हैं।
6. अच्छे सेंस ऑफ ह्यूर वाले इंसान को कौन पसंद नहीं करता? जब बचकाना हरकतों का लड़कियां बुरा नहीं मानतीं और हंसती मजाक करती रहती हैं तो मर्दों को उनकी ये अदा पसंद आती है।
7. बहुत कम लोगों को यकीन होगा मगर ये सच है कि एक अच्छा श्रोता होना आपको सेक्सी भी बनाता है। ये गुण बहुत कम लोगों में होता है क्योंकि लोग सुनने से पहले जवाब देने के लिए आतुर रहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें