अगर आपके सपने में कोई औरत करती है ऐसी हरकतें तो समझ मतलब!


सपने व्यक्तियों के जीवन में बहुत मायने रखते है। ये हमें हकीकत से वाकिफ करवाते है तथा हमें होने वाली घटनाओं के बारे में सचेत करते है। कभी कभी ये सपने हमें कुछ ऐसे चेहरे दिखा जाते है की इसका मतलब समझ पाना मुश्किल हो जाता है।

1. अगर आप सपने में किसी बूढी औरत को देखते है और वह औरत बहुत जोर जोर से हस्ती हुई नज़र आ रही हो तो इसका मतलब आपको संसार में खूब सुख मिलेगा। जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

2. अगर आप सपने में किसी औरत को मुस्कुराते देखते है तो इसका मतलब है की आपके प्रेम विवाह का रिश्ता आने वाला है और प्रोपर्टी की बात करें तो आपको जमीन जायदाद में लाभ मिल सकता है।

3. अगर सपने में आपको कोई औरत गुलाब का फूल लिए दिखे या अपनी बाहें फैलाए दिखे तो इसका मतलब आपकी कोई प्रेमिका बनने वाली है, या कोई प्रेमिका रूठ गयी है तो वह आपके पास आने वाली है।

4. अगर आप सपने में किसी औरत के हाथ बंधे हुए देखते है तो इसका मतलब आप पर या आपके किसी परिवार पर संकट आने वाला है तथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

5. अगर कोई औरत या लड़की आपको नाचते हुए दिख जाये तो इसका मतलब आपके जीवन में बहुत खुशियाँ आने वाली है।

Post a Comment

और नया पुराने