◾ विजय दशमी पर यात्रा अत्यंत श्रेयस्कर होती है। छोटी ही सही लेकिन इस दिन यात्रा अवश्य करें।
◾ शमी पेड़ का पूजन कर उसके पत्ते तिजोरी में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती।
◾ दशहरे के दिन घट स्थापना वाला कलश कुछ समय के लिए सिर पर रखने से भगवती देवी का आशीष प्राप्त होता है।
◾ वैभव, संपन्नता और सौभाग्य के लिए स्वच्छ कपड़े को पानी में भिगोकर अच्छे से निचोड़ कर मां के चरण पोछें फिर उस वस्त्र को अपने घर अथवा दुकान की तिजोरी में रखें।
◾ धन का अभाव सदा के लिए समाप्त करने के लिए दस वर्ष से छोटी उम्र की कन्या को उसकी प्रिय वस्तु भेंट करें। फिर उसके हाथ से कुछ पैसे अथवा रूपए घर अथवा दुकान की तिजोरी में रखवाएं।
◾ मंदिर जाकर मां दुर्गा के चरणों में लगे सिंदूर का टीका करें, सुहागन महिलाएं अपनी मांग भी भरें। चुटकी भर सिंदूर घर लाकर रखें वैभव, सम्पन्नता और समृद्धि बनी रहती है।
एक टिप्पणी भेजें