मंगलवार :- शास्त्रों में मंगलवार का दिन गर्भधारण के लिए उपुक्त नहीं होता है यदि कोई मंगलवार के दिन गर्भधारण करता है तो उसकी संतान मंगलवार के गृह स्वामी मंगल की तरह ही क्रूर तथा हिंसक प्रवृत्ति की होती है जो की उसके माता पिता के लिए उचित नहीं है।
शनिवार :- शास्त्रों के अनुसार शनिवार का दिन भी गर्भधारण के लिए अशुभ माना गया है.यदि कोई शनिवार के किन गर्भधारण करता है तो उसकी संतान निराशावादी हो सकती है या फिर उसमे किसी प्रकार का शारीरिक विकार उत्पन्न हो सकता है।
रविवार :- रविवार का दिन गर्भधारण के लिए उचित नहीं होता है क्योकि इस दिन का गृह स्वामी सूर्य होता है जो की समस्त संसार की आत्मा माने जाते है।
एक टिप्पणी भेजें