फिल्म 'जूली 2' का टीजर रिलीज, इस हीरोइन ने जमकर दिए बेहद बोल्ड सीन!


फिल्म 'जूली 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म साल 2004 में आई 'जूली' का सीक्वल है। इस फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी अहम रोल में नजर में आने वाली हैं। फिल्म का टीजर बेहद बोल्ड है हालांकि टीजर में हीरोइन का चेहरा छुपाया गया है लेकिन फिल्म में होने वाले रोमांच का अंदाजा टीजर से ही लगाया जा सकता है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई दे रहा है। बैग्राउंड में डाला गया 'ओ जूली' जो फिल्म का टाइटल ट्रैक भी हो सकता है। टीजर को देखने के बाद से कहना गलत नहीं होगा कि ये सीक्वल भी पहले आई 'जूली' की तरह ही काफी बोल्ड होने वाली है। देखिए फिल्म 'जूली 2' का टीजर...

Post a Comment

और नया पुराने