गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 304 रनों से हरा दिया.इस दौरान विराट कोहली ने शतक लगाया. विराट ने अपने शतक के बाद आलोचकों को करारा जवाब दिया.
विराट कोहली ने कहा मै इस बारे में नही सोचता कि मैंने कितने मैचों की कितनी पारियों में बल्ला शांत रहा. मै लोंगो के दृष्टिकोण को अपना नजरिया नही बनाता. मुझे लगता है जो बाहर हैं, वही इस तरह का काम करते हैं, कि इस बल्लेबाज ने कितने मैचों में कितने रन बनाए. यदि कोई बल्लेबाज एक या दो मैच में रन नही बना पाया, लेकिन टीम जीत गयी है तो वो ज्यादा जरूरी है.”
पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “जब एक खिलाड़ी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेलता है. तब वह ये नही याद करता कि उसने किस मैच में कितने रन बनाए. आप इसमें अपनी ज्यादा शक्ति बर्बाद नही कर सकते. लेकिन यह अच्छा होता है जब आप रन बनाए और टीम जीतती है.”
एक टिप्पणी भेजें