भारत ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच श्रीलंका को 304 रन से हराते हुए जीत लिया। मैच के चौथे दिन 550 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम दूसरी इनिंग में 245 रन पर सिमट गई।
मैच में भारत की ओर से शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने सेन्चुरी लगाई वहीं जडेजा (6 विकेट) और अश्विन (4 विकेट) ने बेहतरीन बॉलिंग की। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है।
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली इनिंग में 600 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम पहली इनिंग में 291 रन पर सिमट गई।
पहली इनिंग में भारत को 309 रन की लीड मिली लेकिन इसके बाद भी उसने मेजबान टीम को फॉलोऑन नहीं खिलाया।भारत ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी इनिंग 3 विकेट पर 240 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी।श्रीलंका की पूरी टीम दूसरी इनिंग में 245 रन पर आउट हो गई। जिसके बाद भारत ने ये मैच 304 रनों से जीत लिया।
एक टिप्पणी भेजें