1. कीवी
रोजाना एक कीवी खाने से ब्लड शुगर लेवल कम होता है।
2. काली जामुन
काली जामुन मधुमेह रोगियो के लिएं बहुत ही लाभकारी है। इसके बीजों को पीस कर खाने से मधुमेह कंट्रोल होता है।
3.अमरूद
अमरूद में विटामिन ए और विटामिन सी के अलावा फाइबर भी होता है, जो ब्ल शुगर के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है।
4. चैरी
इसमें जीआई मूल्य 20 होता है, जो कि बहुत कम माना जाता है। यह मधुमेह रोगियों के लिएं बहुत ही स्वास्थ्य वर्धक मानी जाती है।
5.आड़ू
इस फल में भी जीआई बहुत कम मात्रा में पाया जाता है और मधुमेह रोगियों के लिए अच्छा माना जाता है।
6. सेब
सेब में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है।
7. संतरा
इस फल को रोजाना खाने से शरीर में विटामिन सी की मात्रा बढ़ती है और मधुमेह सही होता है।
एक टिप्पणी भेजें