दुनिया में कई अजीबो गरीब लोग होते हैं और उनके शौक और भी ज़्यादा अजीब होते हैं। एक ऐसी मॉडल है जिसने सदा जवान रहने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। 19वर्षीय मॉडल व एक्टर कैनल के अजीब शौक ने उन्हें आज दुनियाभर में फेमस कर दिया है।
कैनल पेशे से मॉडल व एक्टर और ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए ये ब्लड से नहाती है जिससे वो हमेशा जवान रह सके यह अपने घर के नजदीक के कसाई से सुअर का खून खरीदती हैं और उससे नहाती हैं। उनकी स्किन हमेशा 19 साल की बनी रहे। टीवी कार्यक्रम में मॉडल ने जानवरों के खून से नहाने की बात स्वीकारी हैं।
कैनल का मानना है कि कई सौ साल पहले भी लोग इसी तरह से नहाते थे और खुद को तरोताजा व जवान बनाए रखते थे। कैनल के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहने वाली उसकी दादी लोइस जब उनसे इस बारे में सबूत देने के लिए कहतीं है तो वे कोई सबूत नहीं दे पातीं। लेकिन मुझे सुअर के खून से नहाना अच्छा लगता है और मैं इसे नहीं रोक सकती। और वो खुद को जवान रखकर काफी खुशकिस्मत समझती है।
एक टिप्पणी भेजें