ये है दुनिया की ऐसी शादियां जिनके बारे में सोचते ही रह जाओगे !

   डोलफ़िन से की शादी करोड़पति लड़की ने


साल 2005 में इज़राइली रिसोर्ट में एक डोलफ़िन से शादी की ब्रिटिश करोड़पति शेरॉन टेंडलर ने। अपने प्यार का इज़हार किया था। दुल्हन ने सबके सामने सफ़ेद ड्रेस में डॉक पर वॉक करके अपने डॉलफिन पति के सामने घुटने टेक कर।

मेढ़कों की शादी


   शादी आपस में करवा दी गयी वर्ष 2009 में दक्षिण भारत के एक गांव कपल्‍लीपुदुपेट में दो मेढ़कों की। ये एक      अज्ञात बीमारी को रोकने के मकसद से की गयी।

   आदमी की कुतिया से शादी


सन 2007 में की शिवगंगा ज़िले के निवासी 33 साल के सेल्वा कुमार ने एक कुतिया से शादी। ये शादी करवाई गयी बचपन में लगे एक दोष के निवारण के हेतु।

   कुत्ते से विवाह लड़की का


कुत्ते से शादी करवाई 9 साल की लड़की की उसके दुर्भाग्य को दूर करने के लिए। लोगों ने उसे दुर्भाग्यशाली समझा जब पहला दाँत ऊपर के जबड़े में उगा था।

   लड़की की एक आवारा कुत्ते से शादी


झारखण्ड का है ये किस्सा। एक पारंपरिक समारोह में कुत्ते से शादी की 18 साल की एक मांगलिक लड़की ने । शेरु नाम का कुत्ता दूल्हा बनकर मंडप में कार से आता है और सभी स्वागत करते हैं अतिथिगण उसका। 

Post a Comment

और नया पुराने