काले रंग के मोती बुरी नजर से बचाते हैं तथा शारीरिक ऊर्जा का क्षय होने से रोकते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि मंगली दोष की निवृत्ति के लिए इसे धारण करने का विधान प्रचलित हुआ होगा। माना जाता है कि मंगलसूत्र धारण करने से रक्तचाप नियमित रहता है। कहा जाता है। कि भारतीय हिंदू महिलाएं काफी शारीरिक श्रम करती हैं, इसलिए उनका ब्लडप्रेशर नियंत्रित रहना जरूरी है।
परिवार के बडे-बुजुर्ग की तो सलाह है कि मंगलसूत्र छिपा होना चाहिए। इसके पीछे का विज्ञान यह है कि मंगलसूत्र में लगा सोना शरीर से टच होना चाहिए ताकि वह ज्यादा से ज्यादा असर कर सके।
एक टिप्पणी भेजें