गर्भवती महिला के लिए करेला नुकसानदायक है। अगर आप करेला खाती हैं और कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं तो ये आपके कंसीव करने की क्षमता को कम कर देता है। या फिर अगर आप प्रेगनेंट हैं और करेला खाती हैं तो इससे आपके गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए अगर मां बनना चाहती हैं या प्रेगनेंट हैं, तो करेला खाने से बचें।
दरअसल करेला नहीं करेले के बीज नुकसानदायक हैं। इसके बीजों में मेमोरचेरिन तत्व होता है, जो प्रेग्नेंसी में बाधक होता है। इसके अलावा ज्यादा करेला खाने से लिवर इंफ्लेमेशन भी हो जाता है। ज्यादा खाने से लिवर एंजाइम्स बढ़ते हैं, जो धमनियों में अकडऩ पैदा करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें