दिनेश और दीपिका फरवरी 2013 में फिर से मिले और इसी साल दोनों ने सगाई कर ली। सगाई के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया।
मगर हां आईपीएल-8 के मैच में दीपिका उन्हें चियर करने जरूर पहुंचीं। दीपिका पहली भारतीय महिला है जिन्होंने टॉप 10 स्क्वैश प्लेयर में जगह बनाई है।
दीपिका के नाम जर्मन ओपन, डच ओपन, फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और स्कॉटिश ओपन जैसे कई टाइटल हैं। दीपिका की मां सुसान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन रही हैं।
वे अब ट्रैवल मास्टर्स इंडिया कॉरपोरेशन नाम से कंपनी चलाती हैं। पिता संजीव जी. पल्लीकल ने कॉलेज लेवल तक क्रिकेट खेले है। वर्तमान में वो रीच मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के एमडी हैं।
एक टिप्पणी भेजें