किसानों ने अनोखे तरीके का इस्तेमाल किया है चीन के पूर्वोत्तरी मंचूरिया क्षेत्र में स्थित लियाओनिंग प्रान्त चीन राजधानी शेनयांग में जिसकी वजह से वे पर्यटकों को भरी संख्या में लाने की कोशिश कर रहे है ।
कलाकार बन गए हैं किसान और इसका नतीजा यह हुआ कि उनके खेत बन गए हैं खूबसूरत पेंटिंग की तरह । यहां के चावल उगाने वाले किसानों ने अपने खेतों को खूबसूरत बना दिया है कैनवास की तरह।
एक सालाना परम्परा के तहत किसानों ने अपने खेतों को चावल की अलग-अलग प्रजाति के बीजों का अनोखी तरह इस्तेमाल कर खेतों को पेंटिंग जैसा सजा दिया जो कि देखने में काफी खूबसूरत है।
खेतों के लिए इन डिजाइन्स को इसी साल तैयार किया गया था। जिसके बाद डिजाइन के लिहाज से ही चावल की खेती की गई। जैसे-जैसे फसल बढ़ी यह डिजाइन उभर का सामने आया।
बेहद खूबसूरत लगते हैं ये जुलाई से सितंबर के महीनों में। कुछ खेत 25 एकड़ जमीन में फैले हुए हैं। यह थ्री डी मास्टरपीस जितनी ऊंचाई पर होते है उतने ही सुंदर दिखता हैं ऐसा वहां के नागरिकों का बोलना है।
एक टिप्पणी भेजें