अर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर के फैन्स के लिए ये सबसे बुरी खबर है की अब 'टर्मिनेटर' सीरीज़ की अब और फिल्मों की नहीं बनाया जाएगा। 'न्यू यॉर्क डेली न्यूज' के अनुसार अब इस सीरीज़ की और फिल्में नहीं बनाने का निर्णय लिया है टर्मिनेटर सीरीज़ की फिल्में बनाने वाले पैरामाउंट स्टूडियो ने।
अभिनेता अर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर ने निभाया था इस फिल्म का शीर्षक किरदार। खबरों के अनुसार अब स्टूडियो ने इस सीरीज़ की फिल्मों का निर्माण बंद करने का निर्णय लिया है। लेकिन कलाकारों को लंबे समय तक स्टूडियो के साथ काम करने की पेशकश दी गई थी।
लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। लेकिन शायद हो सकता है अन्य कंपनी इस फिल्म की फ्रैंचाइजी से जुड़े अधिकार खरीद सकती है लेकिन अर्नोल्ड इस साल 70 साल के हो जाएंगेजिसकी वजह से इसकी संभावना भी कम हो जाएगी।
'टर्मिनेटर जेनेसिस' साल 2015 में रिलीज़ हुई थी इस सीरीज़ की आखिरी फिल्म। जानकारी के अनुसार 'इस सीरीज़ की फिल्म बनाने के लिए एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता कंपनी की जरूरत होगी और 70 साल की उम्र पर पहुंच चुके अर्नोल्ड के लिए फिर से इस किरदार को निभाना आसान नहीं होगा।
एक टिप्पणी भेजें