पढ़े : चाणक्य के अनुसार प्यार के मामले में कभी असफल नहीं होते ऐसे पुरुष
आज हम आपको बता रहे है मंदिर में हर समय ताली बजाना सही नहीं होता है और खास कर शिवलिंग के पास में जाकर ताली बजाना उनका अपमान करने सामान है सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार आरती के मध्य ही कर्तल ध्वनि उत्पन्न करना उपयुक्त पद्धति है। आरती को छोड़कर अन्य समय में मंदिर में ताली नहीं बजानी चाहिये।
कहते हैं कि भगवान शिव के मंदिर में किसी भी समय ताली नहीं बजानी चाहिये। मान्यता अनुसार भगवान शिव ध्यान में मग्न रहते हैं। कभी भी मंदिर में जाकर कुछ लोग उनके शिवलिंग के पास तीन बार ताली बजाते हैं। ये अनुचित है। इस तरह शिवलिंग के पास ताली बजाने से उनका ध्यानभंग हो जाता है। इससे उनके गण रुष्ठ हो जाते हैं।
पढ़े : पैरों से लेकर बालों तक महिलाओं के हर एक अंग में छुपा है राज!
एक टिप्पणी भेजें