हर जगह ऐसा नहीं होता कि इंसान ही सिर्फ 'खतरों के खिलाड़ी' हो। बल्कि खतरों से खेलने का शौक होता है कुछ ऐसे जानवरों को भी। आपको जो छोटे-छोटे डॉट्स नजर आ रहे हैं दरअसल वो कोई मामूली से डॉट्स नहीं बल्कि कुछ जानवर हैं डैम की दीवारों पर। जो इस डैम की दीवार पर कुछ खास मकसद से आते हैं।
अल्पाइन लेबएक्सेस प्रजाति की बकरियां हैं दीवार पर चढ़ते ये जानवर । 4600 मीटर की डर नहीं लगता ऊंचाई पर भी चढ़ने और उतरने में।
मौजूद मिनरल्स और नमक को चाटती हैं ये बकरियां दीवार पर। इन बकरियों का बैलेंस वाकई हैरतअंगेज है और संतुलन बहुत चौंकाने वाला है।
एक टिप्पणी भेजें