असामान्य लक्षणों में किसी चीज का भ्रम या बेवजह की चिंता होना शामिल है। गर्भवती महिला किसी न किसी उलझन में दिखाई देती है। चीजे रख कर भूल जाती है। प्रेग्नेंसी में महिला की नसों में खिंचाव दिखाई देने लगता है। नसों पर मकड़ी के जैसे जाल बन जाता है। ऐसा ब्लड के तेज प्रवाह के कारण होता है। प्रेग्नेंसी में कई बार नजला-जुकाम रहने लगता है। इस कारण कफ जमा होने की शिकायत रहती है। इससे फ्लू होने का खतरा भी रहता है।
कई बार प्रेग्नेंसी में महिलाओं का मुँह का स्वाद ही बदल जाता है। ये हार्मोन्स में हो रहे बदलाव के कारण होता है। पैरों में ऐंठन की समस्या भी हो जाती है। चेहरे पर पिगमेंटेशन होना भी असामान्य लक्षण है। चक्कर आना, बेहोशी होना, बेवजह बार-बार मूड बदलना, कब्ज प्रेग्नेंसी के लक्षण है। हर महिला में प्रेग्नेंसी के अलग-अलग लक्षण होते है।
एक टिप्पणी भेजें