1. शादी के बाद भी पत्नी को यह डर रहता है कि कहीं शादी के 6-7 साल बीत जाने के बाद वह उसे नापसंद तो नहीं करेंगे। कहीं मोटी हो जाने पर वह उसे छोड़ तो नहीं देंगे।
2. औरतों को हमेशा अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता लगी रहती है। उसे इस बात का डर भी लगा रहता है कि कहीं समय के साथ उसे कोई बीमारी न घेर ले।
3. औरतों को हमेशा इस बात का डर सताता रहता है कि कहीं उससे कोई गलती न हो जाए। जिससे पति उसे छोड़ दें।
4. लड़की शादी इसलिए करती हैं ताकि उसे जिंदगीभर का साथ मिल सके। ससुराल में उसके लिए सब अंजान होते हैं। इसी बीच अगर पति भी पत्नी का साथ न दें तो वह अकेली पड़ जाती है। इस बात की चिंता उसे हर समय परेशान करती रहती है।
5. ससुराल के घर में नई बहू को इस बात की चिंता भी सताती रहती है कि कोई उसकी बातों पर यकीन करेगा भी या नहीं। कहीं उसकी बात को कोई गलत न समझ लें। गुस्सा न कर लें। इस तरह की परिस्थिति से वह हमेशा बचना चाहती है।
एक टिप्पणी भेजें