पत्नी पति को नहीं, किसी और को बताती है ये बात!


पति और पत्नी दोनों में विश्वास होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना रिश्ता टिक पाना बहुत ही मुश्किल है। इस रिश्ते में सब कुछ साफ होना ही बेहतर रहता है नहीं तो बाद में रिश्ते में दरार आ सकती है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी बातें भी होती हैं जो बीवियां अक्सर अपने पति से छुपाते हैं....

➺ कई बार महिलाएं पति के साथ अपने रिश्ते, घर, बच्चों से जुड़े फैसलों को लेकर परेशान हो जाती हैं। ऐसे में अगर उन्हें लगता है कि पति नहीं समेझेंगे तो वे थेरेपी सेशन लेती हैं लेकिन अकेले। पति को इस बारे में नहीं बतातीं।

➺ कामकाजी पत्नियां ऑफिस या काम में मिली सफलता की खबर को खुल कर या खुशी से पति के साथ नहीं बांटतीं। वह पति को यह महसूस नहीं करवाना चाहती कि वह उनसे ज्यादा सफल या आगे निकल रही है।

➺ महिलाएं अपनी सैक्शुअल पसंद ना पसंद को लेकर पति से खुलकर बात करने के बजाए किसी सहेली से पहले बात करना पसंद करती हैं।

➺ कई बार पत्नियों का अलग से बैंक अकाउंट भी होता है, जिसके बारे में पति को नहीं पता होता। इसका कारण वैसे तो सेविंग ही होता है ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर सकें। 

Post a Comment

और नया पुराने