अगर आप भी पहनती हैं जी स्ट्रिंग तो हो सकती है ये 7 प्रॉब्‍लम!


ज्‍यादातर महिलाएं जी स्ट्रिंग्‍स पहनना इसलिए पसंद करती है क्‍योंकि यह पेंटी लाइन की समस्‍या खत्‍म कर देती है। लेकिन इन थॉन्‍ग को लगातार पहनने से दूसरी समस्‍यां जरुर हो सकती है। अगर आप इन्‍हें पहनना चाहती है तो मौसम का ध्‍यान जरुर रखें । गर्मियों में इसे इग्‍नोर ही करें और अगर फिर भी पहन रही हैं तो कॉटन का ही पहने और टाइट सी थॉन्‍ग को अवॉइड करें। इन्‍हें पहनने से ये प्रॉब्‍लम हो सकती है.....

1. कॉलन में मौजूद बैक्टिरियां कई बार स्ट्रिंग्‍स में जमा हो जाते है। और कुछ बैक्टिरियां की वजह से यूरिनरी इफेंक्‍शन होने का खतरा रहता है। जहां तक हो सके ब्‍लैक थॉन्‍ग को नजरअंदाज करें।

2. कुछ महिलाओं की स्किन बहुत सेंसेटिव होती है। स्किन जल्‍दी घिस या कट जाती है। ऐसे में सेंसेटिव स्किन वाली महिलाओं को जी स्ट्रिंग्‍स को अवॉइड ही करना चाहिए।

3. पीरियड्स के दौरान प्राइवेट पार्ट में पीएच लेवल बढ़ जाता है। इनकी वजह से महिलाओं के अंग के लिए यह घातक साबित हो सकता है। इस समय यह थॉन्‍ग पहने खतरनाक साबित हो सकता है।

4. थॉन्‍ग्‍स दूसरी स्किन रिलेटेड समस्‍याओं को बढ़ा सकती है। अगर आपको वबासीर की समस्‍या है तो इस सिचुएशन में इसे पहनना काफी खतरनाक हो सकता है।

5. थॉन्‍ग्‍स की वजह से प्राइवेट पार्ट में रक्‍तप्रवाह को कम कर सकता है। अगर आप जिम जाती है तो इस तरह के थॉन्‍ग कभी न पहनें। इससे आप असहज महसूस करेंगी और एक्‍सरसाइज करने में भी समस्‍या होगी।

6. प्रेंग्‍नेट महिलाओं को जी स्ट्रिंग्‍स से दूर ही रहना चाहिए। इससे व‍जाइनल इंफेक्‍शन होने के खतरे रहते है।

7. यह स्ट्रिंग्‍स महिलाओं के एनल एरिया को ज्‍यादातर टच करते है। इसकी वजह से बदबू भी फैल सकती है।

Post a Comment

और नया पुराने