कोलंबिया की केनो क्रिस्टल नदी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। इसे रिवर ऑफ फाइव कलर्स के नाम से भी जाना जाता है।
गर्मी से लेकर बरसात के मौसम तक इस नदी में मैकरेनिया क्लेविग्रा पौधे निकल आते है जिसकी वजह से इस नदी का पानी रंग बिरंगा हो जाता है।
ये पौधे आधे पानी के अंदर और आधे पानी के बाहर रहते हैं। इसके अलावा अलग-अलग रंगों के निकले फूल इसकी सुंदरता को और भी बढ़ देते है। नदी में बहुत सारी गुफाएं भी है। इस नदी तक पहुंचना काफी मुश्किल है।
एक टिप्पणी भेजें