चीन के रहने वाले एक कुत्ते ने एक महान काम करके अपना नाम ‘सुपरहीरो’ दर्ज करवा लिया है। लोग उसे अब सुपरहीरो के नाम से बुला रहे हैं। चीन का एक ऐसा किस्सा सामने आया है। जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी भी होगी और बहुत गुस्सा भी आएगा। दरअसल चीन के ‘जिएंगजिंग क्षेत्र के उटान टाउन’ में किसी ने हाल ही के जन्में बच्चे को जिंदा मिट्टी में गाड़ दिया था।
कुत्ते ने जमीन खोदकर बच्चे को निकला ये सब देखकर उसका मालिक हैरान हो गया। बच्चे को किसी ने सफेद चादर से लपेटकर जमीन में गाड़ दिया था। उस बच्चे का मुंह कीचड़ और मिट्टी से भरा हुआ था। उस कुत्ते का मलिक उसी वक्त अपने सुपरहीरो के साथ घूमने निकला था। हालांकि कुत्ते की सूंघने की शक्ति ज्यादा होती है। उसने सूंघ कर ही उस जगह पर पैर से जमीन खोदना शुरू कर दिया। जब कुत्ते के मालिक ने ये सब देखा तो उसे शक हुआ। जिसके बाद बच्चे को सही सलामत बचा लिया गया है फिलहाल वो बच्चा सुरक्षित है और उसका इलाज चल रहा है।
तो वहीं डॉक्टरों का कहना था कि थोड़ी देर और हुई रहती तो बच्चे की जान जा सकती थी। जहां इंसान अपनी इंसानियत भूलकर बुरे से बुरे काम को भी आसानी से अंजाम दे रहा है वहीं एक जानवर इंसानियत के बल पर अपनी महानता दिखा रहा है।
- जब दूल्हे और उसके रिश्तेदोरों को दिखीं होने वाली दुल्हन की हॉट तस्वीरें
- दुष्कर्म के बाद कहा तुम चुप रहना वरना तेरे पति को मार देंगे
एक टिप्पणी भेजें