- इस तस्वीर के बाद 'देवों के देव महादेव' की 'पार्वती' का फिर दिखा खूबसूरत अंदाज
वे कभी ग्रीन आउटफीट में तो कभी व्हाइट कलर की ड्रेस में दिख रही है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में वे डिफरेंट मूड में दिखी।
एक फोटो में वे आइलैंड के बीच पानी में बैठी नजर आ रही हैं तो एक फोटो में वे शिप पर बैठी दिख रही हैं। इतना ही नहीं कुछ एक फोटो में वे रिसॉर्ट के गार्डन में नजर आ रही हैं।
कूल लुक में आईं नजर। आपको बता दे साउथ फिल्मों में आभिनय करने के बाद इलियाना ने 2012 में फिल्म 'बर्फी' से डेब्यू किया था।
इसके अलावा वे 'फटा पोस्टर निकला हीरो' (2013), 'मैं तेरा हीरो' (2014), 'हैप्पी एन्डिंग' (2014), 'रुस्तम' (2016) फिल्मों में नजर आईं। वे अजय देवगन की फिल्म बादशाहो में नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होगी।
- टेलीविजन की इन हसीनाओं की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं लोग
एक टिप्पणी भेजें