डेनी वॉन के फेसबुक पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। वहीं, वॉन ने दलील दी है कि उन्होंने अपनी किसी भी फिल्म में ऐसे रोल नहीं किए, जिससे देश का सम्मान कम हुआ हो, जबकि उनके समकक्ष अभिनेत्रियां हैं, जो उनसे कहीं ज्यादा हॉट हैं और पर्दे पर चुंबन तक से परहेज नहीं करतीं।
वॉन के मुताबिक, मैं जानती हूं कि जो मैं पहनना चाहती हूं, वह मेरा अधिकार है, लेकिन कंबोडिया की संस्कृति में लोग ऐसे पहनावों को पसंद नहीं करते। स्थानीय अखबार से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा कि फेसबुक पोस्ट के दौरान मैंने कभी कोशिश नहीं की और न ही चाहा कि मैं सेक्सी दिखूं।
वहीं, सरकार के फैसले के खिलाफ आवाज उठने लगी है। लिंगभेद पर काम करने वाली संस्था ने फैसले को गलत बताया है। संस्था की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मिस रोज सोपहीप के मुताबिक, अभिनेत्री ने सरकार की किसी नीति या कानून को नहीं तोड़ा है, इसलिए ऐसे फैसले गलत हैं।
एक टिप्पणी भेजें