- हू-ब-हू प्रियंका चोपड़ा जैसी दिखती है ये लड़की, इसे देखकर हर कोई है हैरान..!
हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए ये फिल्म हिंदी में डब की गई है, दर्शक भी फिल्म देखने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं कि उन्होंने बाहुबली के किरदार प्रभास के शानदार डायलॉग सुने हैं, लेकिन आप ये सुनकर शायद चौंक जाएंगे कि हिंदी में प्रभास की डबिंग एक टेलिविजन के कलाकार ने दी है। जी हां, बाहुबली के किरदार को आवाज टेलीविजन और फिल्म अभिनेता शरद केलकर ने दी है। यकीन नहीं होता ना। यह बात जब फिल्मकार करन जौहर को पता लगी, तो उनके भी होश उड़ गए।
आपको बता दें अभिनेता शरद केलकर ने प्रभास की डबिंग के लिए विशेष ट्रैनिंग नहीं ली है। हालांकि, शरद केलकर पेशेवर डबिंग कलाकार नहीं हैं। लेकिन जब शरद केलकर के पास एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' का प्रस्ताव आया तो वो इंकार नहीं कर पाए। शरद केलकर जल्द ही संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' में नजर आएंगे, शरद ने बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों के लिए डबिंग की है।
- बॉलीवुड फिल्मों के 5 सबसे महंगे गाने, पानी की तरह भहाया पैसा!
एक टिप्पणी भेजें