हाल ही में सिंका को उनके बहुत बड़े फैन से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र के नक्सली क्षेत्र में रहने वाले 23 साल का एक छात्र पिछले सात आठ महीने से उन्हें परेशान कर रहा था। इस बारे में जब उनसे बात की गयी तो उन्होंने बताया कि, ''वह मुझे बार-बार कॉल और मैसेज करता था। मैं परेशान हो चुकी थी मुझे उसके मैसेज देखकर डर लगने लगा था।
जब मैंने उसे ब्लॉक कर दिया तो वह दूसरे नंबर से मुझे कॉन्टैक्ट करने लगा। उसने करीब 25 अलग-अलग नंबर से मुझे परेशान कर चुका है। इसके बाद मैंने कुछ दिनों के लिए अपना नंबर स्विच ऑफ किया तो वह मेरे रिश्तेदारों को कॉल करने लगा। शुरुआत में मैं इसे इग्नोर कर रही थी लेकिन फरवरी में मैंने पुलिस से बात की और शिकायत दर्ज करवाई।"
इसके बाद पुलिस ने इस पर कार्यवाही की और उसे हिरासत में लिया तो उसने बताया कि वो सोनारिका से प्यार करता था और उनसे शादी करना चाहता है। वो एक बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और एक गरीब परिवार से है। उसने एक सॉफ्टवेयर से सोनारिका का नंबर निकाला और उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा जिसके चलते सोनारिका ने उसकी शिकायत पुलिस में कर दी।
एक टिप्पणी भेजें