क्या आप जानते है बाहुबली फिल्म में प्रयोग किये गए इन घातक हथियारों के नाम


अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली तो सब लोगो ने देखि है लेकिन क्या आप जानते है इस फिल्म में प्रयोग किये गए इन घातक हथियारों के बारे में जानते है क्या नहीं तो आइये हम आपको बताते है इनके बारे में..... 

मॉर्निंग स्टार - 


नाम पर मत जाइए। गदेनुमा ये हथियार बेहद घातक होता था, जिसमें डंडे के ऊपर फुटबॉल नुमा भारी नुकीले नोको वाली गेंद लगी होती थी। उठाकर मारने पर ये किसी भी लक्ष्य को भेद सकता था। हाल ही में आपने बाहुबली फिल्म में राणा दग्गुबाती को ऐसा ही हथियार इस्तेमाल करते देख चुके हैं।

वॉर हैमर यानि लड़ाकू हथौड़ा 


बाहुबली फिल्म में इस हथियार का प्रयोग बाहुबली करता है। हथौड़ा वो भी युद्ध के मैदान में इस्तेमाल होने वाला। इससे किसी के भी सर के दो टुकड़े हो सकते थे। इनका इस्तेमाल आज भी छिपे रुप में होता है।

Post a Comment

और नया पुराने