सोते समय अंडरगारमेंट पहनना स्‍वास्‍थ्‍य के लिये सही है या नहीं?


रात को अंडरवेयर पहनना, स्‍वास्‍थ्‍य के लिए सही होता है या नहीं, कई लोगों के मन में इसे लेकर कई सवाल होते हैं। वैसे अगर आप रात को बिना भीतरी कपड़ों के सोएं तो वहां की त्‍वचा की नमी कम हो जाती है और बैक्‍टीरिया आदि पनपते हैं।

जिन लोगों को योनि या पेनिस में अक्‍सर संक्रमण हो जाता है उन्‍हें इस बात का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए। इस संदर्भ में एक अध्‍ययन किया गया, जिसके अंर्तगत शोध हेतू दो महिलाओं को ऑब्‍जेक्‍ट माना गया है। एक महिला को रात में बिना अंडरगारमेंट और दूसरी को अंडरगारमेंट के साथ सोने दिया गया।

जिस महिला ने अंडरगारमेंट पहने हुए थे, उसे कोई समस्‍या नहीं हुई लेकिन जिसने नहीं पहने थे, बेडशीट से उसके अंगों में रगड़ हुई और संक्रमण हो गया।

Post a Comment

और नया पुराने